रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी


रोहतक, 29 जुलाई (हि.स.)। रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म पर एक युवक का शव संदिगध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलने पर जीआरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह यात्रियों ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भगवा कपडे पहने हुए एक युवक का शव पड़ा देखा। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

-----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल