Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक महिला ने ससुरालीजनों पर दहेज में पांच लाख रूपये, सोने की जंजीर की मांग और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मायके वालों के मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर घर निकाल दिया। मंगलवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए पति, सास, ससुर व ननद सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
कानपुर नगर के थाना राजपुर स्थित गाँव जल्लापुर निवासी यासीन ने बताया कि उसकी शादी 13 दिसम्बर 2023 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला चंदा गली निवासी इरफान पुत्र मोहम्द रजा के साथ हुई थी। शादी के एक दो महीने बीत जाने के बाद दहेज के अतिरिक्त मेरे माता-पिता से पति इरफान, ससुर मोहम्द रजा, सास हर बीबी, ननद गौसिया ने मिल कर एक प्लाट लेने के लिए 5 लाख रुपये व एक सोने की जंजीर की मांग करने लगे। असमर्थता जताये जाने पर आये दिन मुझे गाली गलौज, मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुर घर में अकेली पाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करते हैं । 25 जून 2025 को गाली गलौज, मारपीट कर प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देकर मुझे घर से भगा दिया, जबकि मेरे डेढ़ माह की एक पुत्री है।
थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही हैं।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार