लोक सेवा केंद्र में सुधार के लिए डीएम ने दिए कई निर्देश
बैठक करते हुए अधिकारी


कटिहार, 29 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक सेवा केंद्र (आरटीपीएस) और राजस्व विभाग के तहत भूमि विवाद, भू-समाधान पोर्टल आदि विषयों पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आवेदनकर्ताओं की जांच ठीक से करें और सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद ही निष्पादन करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आवेदनकर्ताओं का स्पष्ट फोटो और पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जाए और सभी आवेदनों की स्थलीय जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में निष्पादित आवेदनों की भी जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि लोक सेवा केंद्र में प्राप्त आवेदनों की जांच ठीक से नहीं की जा रही है, जो लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के अनुकूल नहीं है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह