Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झाामुमो) केंद्रीय महासचिव सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य समन्वय समिति सरकार और जनता के बीच संवेदनशील और सक्रिय पुल के रूप में कार्य कर रही है। समिति के सदस्य नीतिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विभागों से समन्वय कर मुख्यमंत्री को सुझाव दे रहे हैं।
उन्होंने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा कि एक निर्वाचित सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है और उसमें क्षेत्रीय दलों की निर्णायक भूमिका है। यही कारण है कि भाजपा हर संस्था को बदनाम करने में लगी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को हर उस व्यवस्था में मलाई नजर आती है, जिसमें उसकी भागीदारी नहीं हो। उन्होंने कहा कि वे सत्ता में सिर्फ लाभ के लिए आते थे।
उन्होंने कहा कि यह समिति नीतियों को जनभावनाओं के अनुरूप ढालने में अहम भूमिका निभा रही है। भाजपा लोकतांत्रिक मर्यादाओं में रहकर संवाद करे, तो बेहतर होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar