Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर हुई विशेष चर्चा में मंगलवार को कांग्रेस पर रक्षा क्षेत्र को नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे थे कि छोटे-मोटे हथियारों के लिए भी विदेश पर निर्भर रहना पड़ता था। अगर ऐसे ही हालात रहते तो ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था।
प्रधानमंत्री ने लोकसभा में पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सशक्त, सफल और निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर जारी विशेष चर्चा में आज भाग लिया। उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में ही यह संभव हुआ है कि भारत मेक इन इंडिया के तहत विकसित हथियारों से लैस होकर इस प्रकार की कार्रवाई करने की स्थिति में आया है। ऑपरेशन सिंदूर मेक इन इंडिया की ताकत का उदाहरण है। इसके कारण आज दुनिया में भारत का रक्षा क्षेत्र में डंका बज रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के काल में भारत को छोटे-छोटे हथियारों के लिए भी विदेशी आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर रहना पड़ता था। शोध और तकनीकी विकास के रास्ते जानबूझकर बंद कर दिए गए थे। पिछले एक दश के प्रयासों से स्थिति बदली है। आज भारत ने रक्षा उत्पादन में 250 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और निर्यात 30 गुना बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सैन्य रिफोर्म भी उनकी सरकार में किए गए। सीडीएस की नियुक्ति इसका बड़ा उदाहरण है। सेनाओं ने भी इसे दिल से स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आज निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ रही है। सरकारी कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा