पुंछ में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन
नशाखाेरी के खिलाफ जागरकता अभियान में भाग लेते लाेग


पुंछ, 29 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना ने सुरनकोट पुंछ में किशोरों के लिए नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया।

इस व्याख्यान का उद्देश्य युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों और व्यक्तियों व समाज पर इसके गंभीर प्रभावों के बारे में शिक्षित करना था। प्रतिभागियों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से जुड़े लक्षणों और व्यवहार संबंधी पैटर्न के साथ-साथ शीघ्र पहचान की तकनीकों के बारे में भी बताया गया।

इस सत्र में मादक द्रव्यों के सेवन के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक संबंधों, शैक्षणिक प्रदर्शन और जीवन की समग्र गुणवत्ता पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। नशीली दवाओं के सेवन से होने वाले हृदय, मस्तिष्क और यकृत जैसे अंगों की क्षति पर विशेष ध्यान दिया गया।

इसके अतिरिक्त व्याख्यान में अवैध मादक द्रव्यों की तस्करी से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई और उपस्थित लोगों को नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस पहल का प्रतिभागियों ने भरपूर स्वागत किया और युवा सशक्तिकरण तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को पुष्ट किया। इस कार्यक्रम में कुल 17 किशोरों ने भाग लिया और इस जानकारीपूर्ण एवं प्रेरक सत्र के लिए आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह