Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के द्वारा आज सम्मान समारोह में संपूर्णता अभियान अंतर्गत विभिन्न इंडिकेटर मे विशिष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं फ्रंटलाईन वर्कर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच, कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के लिए, ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वयं सहायता समूह द्वारा चक्रीय निधि देकर आर्थिक सहायता प्रदान, महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्रदान के लिए गृहभेंट, सुपोषण चौपाल, सुपोषण शिक्षा के लिए कुल 39 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्पूर्णता अभियान के तहत फ्रंटलाईन वर्कर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच के लिए मोहम्मद फैज अहमद, परमेश्वर राम, संगीता लगड़ा, देवधारी राम, सुनीता भगत, प्रेममनी भगत, नानमुनी, कल्पना सारथी, जेवीयर पन्ना, सुशिल एक्का, दिगेश, शबनम बानो एवं अरूण सिन्हां को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग के अंतर्गत किसानों के खेतों में मृदा परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करने के लिए राहुल सिंह, देवान राम बेक, संजय खलखो, दुवे राम, मोहम्मद आरिफ अली, जर्मन राम, विरेन्द्र पैकरा, उदयनाथ पैकरा, बसंत कुमार, सजीत पैकरा, ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को चक्रीय निधि प्रदान करने के लिए श्रीमती संतना सरकार, उर्वशी सरदार, सतरूपा सिंह, पूर्णिमा बानिक, बृहस्पति, मंजू सिंह, महिला बाल विकास अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण आहार प्रदान करने के लिए अर्चना प्रियंका तिग्गा, देवेन्द्र कुमारी, प्रिंयका तिर्की, कुसुम, सरिता पन्ना, सरस्वती देवी, संगीता पैकरा, शोभा, ममता पैकरा एवं फूलमनी निकुंज को मंत्री नेताम ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय