कलारतराई स्कूल में जन्मदिन पर कंपास बांटे, बच्चों के चेहरे खिले
कलारतराई स्कूल में बच्चों के साथ खड़े हुए पालक व अन्य।


धमतरी, 29 जुलाई (हि.स.)। संकुल केन्द्र कलारतराई के शासकीय प्राथमिक शाला कलारतराई में शालेय विद्यार्थियों एवं शाला स्टाफ की उपस्थिति में शाला की पूर्व छात्रा वर्तमान में माडल स्कूल धमतरी में कक्षा तीसरी में अध्ययनरत पूजा का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर सभी का मुंह मीठा कराया गया। पालक कुन्दन साहू ने अपनी पुत्री पूजा साहू के जन्मदिन पर शाला में अध्ययनरत सभी 48 बच्चों को कंपास बाक्स वितरित किया। संस्था प्रमुख रामकुमार साहू ने इस कार्य की सराहना की। कहा कि पूजा, जानवी एवं पीहू व उनके परिवार का शुरू से ही शाला के प्रति आत्मीय लगाव रहा है। अन्य पालकों को भी इस तरह का सेवा कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पौधा लगाया गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कलारतराई के शिक्षक प्रकाश निर्मलकर, सुनदास चतुर्वेदी, जितेंद्र रामटेके, गीता नेताम, मनीष साहू एवं शालेय विद्यार्थीगण उपस्थित थे। उक्त अवसर पर पूजा ने सभी शिक्षक साथियों व पालकगण का मुंह मीठा कराकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा