Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 29 जुलाई (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर विधानसभा की विशेषाधिकार समिति ने आज श्रीनगर स्थित विधानसभा परिसर में विधायकों के संवैधानिक विशेषाधिकारों और अधिकारों से संबंधित मामलों पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई।
इस बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष निज़ामुद्दीन भट ने की और इसमें समिति के सदस्य विक्रम रंधावा, जावेद रियाज़ (बेदार), सलमान सागर, शेख अहसान अहमद (परदेसी), रियाज़ अहमद खान, भारत भूषण और जावेद इकबाल शामिल हुए। इस बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आयुक्त सचिव एम. राजू, विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य विभाग के सचिव अचल सेठी, आतिथ्य एवं प्रोटोकॉल विभाग के सचिव नीरज कुमार और विधानसभा सचिव मनोज कुमार पंडिता भी उपस्थित थे।
सभापति ने विधायकों द्वारा सभी उपयुक्त मंचों पर अपने संवैधानिक अधिकारों और विशेषाधिकारों का समर्थन करने के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों की गरिमा, स्वायत्तता और प्रभावी कार्यप्रणाली की रक्षा के लिए एक सुस्पष्ट ढाँचे की आवश्यकता पर बल दिया। समिति ने संकल्प लिया कि विधायकों के विशेषाधिकारों और प्रोटोकॉल संबंधी मुद्दों पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रस्तुत की जाए।
अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों के सामूहिक प्रयासों और प्रतिबद्धता पर विश्वास व्यक्त किया और संस्था की अखंडता को बनाए रखने में उनकी भूमिका की पुष्टि की। उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति जन कल्याण में योगदान जारी रखने के लिए अपने निर्धारित अधिदेश के अंतर्गत सहयोग और कार्य करेगी। बैठक में सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर व्यावहारिक सुझाव और प्रतिक्रियाएँ साझा कीं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह