10 शहरों में बरसे मेघ, बारां और झालावाड़ में 3 इंच बारिश
Rain Jaipur


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। 10 शहरों में बरसे मेघ, बारां और झालावाड़ में 3 इंच बारिश सोमवार को आई तेज बारिश से बिगड़े कई शहरों के हालात कोटा में घर ढहने से बुजुर्ग की मौत, जालोर में युवक नदी में डूबा जयपुर। प्रदेश में मंगलवार को बारिश का दौर धीमा रहा। मंगलवार को करीब 10 शहरों में बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश बारां के शाहबाद में 72 और झालावाड़ के मनोहरथाना में 70 मिमी दर्ज की गई। सोमवार को आई तेज बारिश के बाद कई शहरों में बाढ़ के हालात बन गए है। कोटा, बूंदी, धौलपुर, टोंक सहित अन्य कई जिलों में नदियां उफान पर है। जयपुर में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अलवर, बारां, भरतपुर, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, करौली, दौसा और प्रतापगढ़ के अलावा कुछ अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। लगातार बारिश के चलते कोटा बैराज, बीसलपुर, नवनेरा, गरड़दा डैम से पानी की निकासी जारी है। परवन नदी में उफान से बारां-झालावाड़ हाईवे भी बंद है। झालावाड़ के भवानीमंडी के कई गांव रेवा नदी के कारण डूब गए हैं। यहां तक पहुंचने के लिए कलेक्टर-एसपी को ट्रैक्टर पर सवार होना पड़ा। बारिश के कारण बूंदी, उदयपुर, दौसा में हादसों में स्कूल, घर और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। धौलपुर में पार्वती नदी में पति-पत्नी का शव मिला। कोटा में घर की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बूंदी के नैनवां में मंगलवार सुबह मकान ढह गया। इसमें कई गाडिय़ां दब गईं। जिले के गरड़दा बांध के ओवरफ्लो होने के कारण 20 से ज्यादा गांवों में बाढ़ के हालात हो गए हैं। उदयपुर में पीपला गांव के सरकारी स्कूल के दो क्लासरूम सोमवार रात ढह गए।

भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में आज व कल भारी बारिश संभव

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार को पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर हल्की से भारी व पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश अटरू (बारां) में 109 मिमी. दर्ज हुई है 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर सांभग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर 1 अगस्त को जारी रहने की संभावना है। राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 2 अगस्त से कमी दर्ज होने तथा कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर की जा रही 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। इसके चलते सोमवार को भी बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर 72 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बांध के गेट नंबर 8, 9, 10,11, 12 और 13 से बनास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। गेट नम्बर 8 और 13 को एक मीटर खोलकर तो वहीं गेट नंबर 9,12 को 2 मीटर और 10,11 नम्बर गेट को 3 मीटर खोल कर पानी की निकासी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश