Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 29 जुलाई (हि.स.)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सिलिगुड़ी के पास एक संदिग्ध चीनी नागरिक को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना सोमवार रात की है जब खोड़ीबाड़ी थाना पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सहायता से भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए इस विदेशी नागरिक को हिरासत में लिया।
सिलिगुड़ी पुलिस के अनुसार गिरफ्तारी सिलिगुड़ी के पानीटंकी इलाके के न्यू ब्रिज स्थित ट्रेड एंड ट्रांजिट रूट से हुई, जहां एसएसबी की 41वीं बटालियन की 'सी' कंपनी नियमित जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति के पास से संदेहास्पद दस्तावेज मिलने पर उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति के पास से दो अलग-अलग नामों से जारी स्विस पासपोर्ट और एक फर्जी नेपाली नागरिकता दस्तावेज बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति की असली पहचान क्या है, वह भारत में किस रास्ते से दाखिल हुआ और उसका उद्देश्य क्या था—इन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने पुष्टि की है कि वह असल में चीन का नागरिक है। पुलिस के अलावा केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि यह कोई सामान्य घुसपैठ नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश की कड़ी हो सकती है।घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर बंगाल में भारत-नेपाल और भारत-भूटान सीमाएं पहले भी संदिग्ध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होती रही हैं, ऐसे में इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियां बेहद गंभीरता से ले रही हैं।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर