बच्चों ने जाना स्मार्ट सिटी का स्मार्ट सिस्टम, आईसीसीसी और वेस्ट मैनेजमेंट की ली जानकारी
बच्चों ने जाना स्मार्ट सिटी का स्मार्ट सिस्टम


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में मंगलवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के एक स्कूल के बच्चों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों को स्मार्ट सिटी की कार्यप्रणाली, शहर की निगरानी प्रणाली, सिटी सर्विलांस व स्मार्ट लाइटिंग जैसी तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई।

स्मार्ट सिटी के अधीक्षण अभियंता अमित गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्मार्ट सिटी के इनोवेटिव सिस्टम से रूबरू कराना और उनमें शहर की सफाई व कचरा प्रबंधन (वेस्ट मैनेजमेंट) के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को बताया गया कि किस प्रकार से वेस्ट सेग्रीगेशन, रीसाइक्लिंग और सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट शहर को साफ-सुथरा और बीमारियों से सुरक्षित बनाता है। इस अवसर पर जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने बच्चों को सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान की जानकारी भी दी और उन्हें स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर बनने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश