बुनियादी सुविधाओं और शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों की ओर से उठी आवाज, पोस्टकार्ड के जरिए मुख्यमंत्री से की गुहार
बुनियादी सुविधाएं के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया


बुनियादी सुविधाएं के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया


पश्चिम सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड के गुवा पश्चिमी पंचायत भवन में मंगलवार को बाल अधिकार सुरक्षा मंच के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों की जर्जर स्थिति और शिक्षकों की भारी कमी को लेकर पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। महिलाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुवा डाकघर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हजारों पोस्टकार्ड भेजकर जिले के स्कूलों की बदहाली पर चिंता जताई और अविलंब कार्रवाई की मांग की।

बाल अधिकार सुरक्षा मंच की पदाधिकारी पदमा केसरी ने बताया कि जिला स्तर पर चल रहे इस अभियान के तहत 50 हजार पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पोस्टकार्ड में स्कूलों में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने, आधारभूत संसाधन उपलब्ध कराने, बच्चों के लिए पहचान पत्र, छात्रवृत्ति, और प्रमाण पत्र जैसी सुविधाएं सुचारू रूप से दिलवाने जैसी मांगें दर्ज की गई हैं।

उन्होंने बताया कि नोवामुंडी क्षेत्र के 50 से अधिक प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों में अधिकांश सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। विद्यालयों में न तो पर्याप्त कमरे हैं, न शौचालय, न पीने का साफ पानी, न पुस्तकालय और न ही खेल का मैदान। कई स्कूलों की इमारतें मरम्मत लायक हैं और बिजली तक नहीं है।

स्थानीय भाषाओं के शिक्षकों की भारी कमी भी सामने आई है, जिससे आदिवासी बच्चों को पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे ऐसे हैं जिनके पास न आधार कार्ड है और न ही जन्म प्रमाण पत्र, जिससे उनका नामांकन, छात्रवृत्ति व अन्य योजनाओं में लाभ लेना मुश्किल हो रहा है।

बाल अधिकार मंच ने बताया कि इन समस्याओं के कारण क्षेत्र में पलायन, बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक चुनौतियां भी बढ़ रही हैं। जब तक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण नहीं मिलेगा, तब तक ये समस्याएं बनी रहेंगी। मंच ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इस अभियान में पदमा केसरी के साथ ममता देवी, पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी गीता देवी, शंकर दास, मंजुला देवी, शत्रुघ्न केली, सावित्री हेस्सा, कमला तियू, जोनो टोप्पो, गणेश चातोम्बा, सावन गोप, नेहा सिंह, नंदिनी करुवा सहित कई लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक