Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर 29 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकर ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज मंगलवार काे जारी आदेश के अनुसार पांच आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है।
जारी सूची के अनुसार नम्रता जैन को रायपुर अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। हेमंत नंदनवार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद , मुकुंद ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा , नम्रता चौबे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बीजापुर, प्रखर चंद्राकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद की जिम्मेदारी साैंपा गया है। मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर से जारी आदेश के अनुसार ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल