Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुमेरपुर ब्लॉक के ग्राम अतरैया में मंगलवार काे ग्राम पंचायत की बैठक हुई। इसमें गौशाला निर्माण के प्रस्ताव पर विरोध जताने वाले पंचायत सदस्य पर प्रधान प्रतिनिधि और उनके समर्थकों ने कथित रूप से हमला कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
ग्राम अतरैया में चल रही ग्राम पंचायत मीटिंग के दौरान गौशाला निर्माण का मुद्दा उठा। पंचायत सदस्य वीरेंद्र पाल ने इसका विरोध जताया। उनका कहना था कि प्रस्तावित निर्माण कार्य में पारदर्शिता नहीं बरती जा रही और बिना ग्राम सभा की सहमति के निर्णय लिया जा रहा है। वीरेंद्र पाल के विरोध के चलते मीटिंग का माहौल गर्म हो गया।
वीरेंद्र पाल ने बताया कि इसके बाद वह बच्चे की दवा लेने मुड़ेरा जा रहे थे, तभी शराब ठेके के पास ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रंजीत यादव, प्रधान का भांजा, देवराज पाल, सिद्धगोपाल पाल अतरैया और उनके साथियों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में पंचायत सदस्य के सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। दर्जनों ग्रामीण घायल पंचायत सदस्य के साथ सुमेरपुर थाना पहुंचे और नामजद तहरीर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि का रवैया तानाशाहीपूर्ण है और वे मनमाने ढंग से पंचायत कार्यों का संचालन कर रहे हैं।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ने मंगलवार को बताया कि पुलिस मामले की गहनता से विवेचना कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में पुलिस की सतर्क निगरानी बनी हुई है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। ---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा