Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आत्महत्या से पहले तीन वीडियो बनाकर ससुराली जनों पर लगाए थे आरोपहमीरपुर 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में विवाहिता की आत्महत्या करने के मामले में मृतका की मां की तहरीर पर मंगलवार को ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के पतारा गांव निवासी महिला रमाकांती पत्नी स्व रामकुमार सविता ने थाने में तहरीर देकर बताया पांच फरवरी 2024 को अपनी पुत्री आरती की शादी जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के महमूद पुर गांव निवासी अभिषेक उर्फ राहुल पुत्र सोनेलाल के साथ किया था। तथा सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर पुत्री को विदा किया था। शादी के सात माह बाद पति सहित ससुराली जन अतिरिक्त दहेज में वाशिंग मशीन, डबलबेड, टीवी व नकद डेढ़ लाख रुपए की मांग करते हुए मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। एक माह पूर्व पुत्री के साथ ज्यादा मारपीट की तो वह परेशान होकर पतारा आ गई। शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर घर में आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने पीड़ित मां की तहरीर पर पति अभिषेक उर्फ राहुल पुत्र सोनेलाल, ससुर सोनेलाल पुत्र अज्ञात, सास रननों देवी पत्नी सोनेलाल निवासी महमूदपुर थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात, तथा ननद झनक पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम बिल्टी थाना गजनेर कानपुर देहात के खिलाफ दहेज उत्पीड़न करने व आत्महत्या को उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। कुरारा थाना प्रभारी नंदलाल ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कायम किया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा