मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से  मुलाकात करते हुए।


नई दिल्ली/जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।

मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से राजस्थान में चल रही विकास परियोजनाओं, निवेश की संभावनाओं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर सहयोग के लिए राजस्थान की जनता की ओर से हृदय से आभार भी व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत ने वैश्विक पटल पर एक अग्रणी राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उनके कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान भी गत डेढ़ वर्ष से विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डबल इंजन की शक्ति के साथ हर वर्ग किसान, युवा, महिला, गरीब और वंचित के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने भविष्य में राजस्थान को और अधिक सहयोग देने का आश्वासन दिया है, जिसके लिए राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का कोटिशः आभार प्रकट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर