नई सड़कों के अनुसार हो मार्गों का पुनर्निर्धारण : समिति
आयुक्त को ज्ञापन सौंपते बस समिति के पदाधिकारीगण


रांची, 29 जुलाई (हि.स.)। दक्षिणी छोटानागपुर बस मालिक समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्रा से मुलाकात कर बस परिचालन से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।

समिति के संयोजक किशोर मंत्री के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि नए मार्गों का निर्धारण जरूरी है, क्योंकि अंतिम बार मार्ग निर्धारण वर्ष 2016 में हुआ था। तब से अब तक कई नई सड़कें बन चुकी हैं। ऐसे में प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार को नई सड़कों के अनुरूप मार्ग पुनर्निर्धारण करना चाहिए, जिसमें समिति हरसंभव सहयोग करेगी।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि रांची के सरकारी बस स्टैंड की स्थिति अत्यंत खराब है। जबकि टोल टैक्स वसूली का अधिकार डीटीओ को है, फिर भी रखरखाव उपेक्षित है। समिति ने स्टैंड के समुचित प्रबंधन की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में अरुण कुमार बुधिया, अशफाक आजम, संजय यादव और बसंत प्रसाद शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar