सोनीपत: चार सरकारी स्कूली इमारतों के जीर्णोद्धार काे 1.20 करोड का बजट पास
सोनीपत: सरकारी स्कूल की निर्माणाधीन इमारत


सोनीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग ने सोनीपत जिले के चार सरकारी

स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया है। जिले के

जांटी कलां, झूंडपुर, बाजीपुर सबौली और जाखौली गांव स्थित राजकीय विद्यालयों में जीर्णाेद्धार

के लिए नए भवनों, पुस्तकालयों और विज्ञान प्रयोगशालाओं के निर्माण हेतु एक करोड़

20 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित

और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराना है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी इस बजट के अंतर्गत सभी चारों विद्यालयों

में निर्माण कार्य आरंभ कर दिए गए हैं। जांटी कलां गांव के विद्यालय में चार नए कक्षों

का निर्माण हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों को बैठने और पढ़ाई की बेहतर सुविधा मिलेगी।

झूंडपुर स्कूल में एक पुस्तकालय और दो विज्ञान प्रयोगशालाएं बन रही हैं, जिससे छात्रों

को पठन-पाठन और प्रयोग आधारित शिक्षा के लिए उपयुक्त वातावरण मिलेगा।

इसी प्रकार बाजीपुर सबौली के विद्यालय में दो नए कमरे और एक

पुस्तकालय का निर्माण किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को अतिरिक्त स्थान और अध्ययन

सामग्री उपलब्ध हो सके। जाखौली में तीन नई विज्ञान प्रयोगशालाएं बनाई जा रही हैं, जो

विज्ञान विषय के विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करेंगी।

शिक्षा विभाग के एसडीओ सुमेर ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी

से चल रहा है और विभाग का लक्ष्य है कि नया सत्र शुरू होने से पहले ही ये सुविधाएं

छात्रों को मिलनी शुरू हो जाएं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने जिले के सभी राजकीय विद्यालयों

की इमारतों की जांच कराने का निर्णय लिया है। यदि कोई भवन जर्जर या खतरनाक घोषित होता

है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। विभाग समय-समय पर स्कूल प्रमुखों से भवनों की स्थिति

पर रिपोर्ट भी मांग रहा है, ताकि छात्रों को पूरी तरह सुरक्षित वातावरण में शिक्षा

प्रदान की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना