फिरोजाबाद में श्रमिक सहित दो लोगों के शव फंदे पर लटके मिले, पुलिस जांच में जुटी
प्रतीकात्मक


फिरोजाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। जनपद में मंगलवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत एक श्रमिक और एक युवक का शव फंदे पर लटका मिला है। दोनों ही लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है और मामले की जांच में जुट गई है।

थाना नगला खंगर के नगला जोरे निवासी प्रमोद (50) पुत्र रामस्वरूप थाना मक्खनपुर क्षेत्र अन्तर्गत एक इंडस्ट्री में कार्य करता था। वह वहीं बने कमरों में रहता था। मंगलवार को जब प्रमोद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो अन्य श्रमिकों को चिंता हुई। कमरे में झांककर देखने पर उन्होंने पाया कि प्रमोद पंखे के सहारे गमछे के फंदे पर लटका हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लाई है और घटना की जांच कर रही है।

वहीं दूसरी घटना थाना सिरसागंज क्षेत्र अन्तर्गत छदामी की मठिया के पास हुई। यहां अमरपाल पुत्र सूरज माली ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। लोगों का कहना है कि युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर यह कदम उठाया। घटना के समय मृतक की पत्नी अपने तीन छोटे बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थी। मंगलवार को जब घटना का पता चला, परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह का कहना है कि घटना की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़