धौलपुर की पार्वती नदी में मिले पति-पत्नी के शव
दुखद : धौलपुर की पार्वती नदी में मिले पति-पत्नी के शव


दुखद : धौलपुर की पार्वती नदी में मिले पति-पत्नी के शव


धौलपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले की पार्वती नदी में पति-पत्नी के शव मिले हैं। सोमवार देर शाम को यह दुखद हादसा धौलपुर जिले के राजाखेडा उपखंड के दिहौली थाना इलाके में सोमवार रात हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची दिहौली थाना पुलिस ने दोंनों पति-पत्नी के शव राजाखेडा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं।

दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि सोमवार देर शाम को स्थानीय ग्रामीणों ने हथवारी ग्राम पंचायत इलाके में ढोंडे का पुरा के पास में उटंगन नदी में दो शवों के तैरने की सूचना दी थी। इस सूचना पर मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने दोंनों शवों को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद में ग्रामीणों की मदद से मृतकों की पहचान करीब 40 वर्षीय महेश पुत्र रघुवीर तथा करीब 37 वर्षीय बबिता देवी निवासी ढोंडे का पुरा पंचायत हथवारी थाना दिहौली जिला धौलपुर के रूप में हुई। दोंनों मृतकों के शवों को राजाखेडा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया,जहां उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में मृतक महेश के भाई राजकपूर द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उसका भाई महेश अपनी पत्नी बबिता देवी के साथ में आगरा दवाई लेने गया था। सोमवार को देर शाम ग्रामीणों द्वारा घरवालों द्वारा उनके पार्वती नदी में डूबने की सूचना मिली थी। इस तहरीर पर दिहौली थाने में मर्ग दर्ज की गई है। थना प्रभारी परमजीत सिंह द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उधर,प्रारंभिक पडताल में दोंनों पति-पत्नी द्वारा पार्वती नदी में कूद कर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। दोंनों की मौत के संबंध में पुलिस की जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप