Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ/हीरानगर 29 जुलाई (हि.स.)। जीएलडीएम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हीरानगर ने युवा भारत और जिला प्रशासन कठुआ के सहयोग से परिसर में एक दिवसीय रक्तदान शिविर-सह-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर डीसी कठुआ डॉ राकेश मिन्हास ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि युवा भारत के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग विशिष्ट अतिथि थे।
कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ प्रज्ञा खन्ना इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि थीं। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा चिनार के पौधे और अन्य पौधों के रोपण के साथ हुई, जो स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता दोनों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इसके बाद पारंपरिक दीप प्रज्वलन और फुलैल सिंह एसडीएम हीरानगर द्वारा औपचारिक स्वागत भाषण दिया गया। एक चिकित्सा विशेषज्ञ के गहन जागरूकता भाषण ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला, जिसके बाद मुख्य अतिथि ने एक प्रेरक भाषण दिया, जिसमें सामाजिक कार्यों में युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रक्तदान केवल एक चिकित्सीय आवश्यकता नहीं है, बल्कि यह हमारा नैतिक कर्तव्य और मानवता की सच्ची अभिव्यक्ति है। दान किए गए रक्त की प्रत्येक इकाई में न केवल एक, बल्कि कई लोगों की जान बचाने की क्षमता होती है। उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल, युवा भारत टीम, उप जिला प्रशासन हीरानगर की टीम और एनएसएस स्वयंसेवकों को भी इस प्रयास के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का समापन अनूप कुमार तहसीलदार हीरानगर के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। पूरी कार्यवाही एडवोकेट केतन कुमार, युवा भारत कार्यकर्ता द्वारा प्रोफेसर राकेश शर्मा (एनएसएस सलाहकार) और जीडीसी हीरानगर की प्रोफेसर शापिया शमीम (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) के समर्पित सहयोग से की गई। उप-जिला अस्पताल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और बी एन जनरल अस्पताल, तालाब तिल्लो के डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम ने सुरक्षित और सफल रक्त संग्रह सुनिश्चित करते हुए अपनी चिकित्सा विशेषज्ञता का विस्तार किया। इस कार्यक्रम में आसपास के स्कूलों के लगभग 300 छात्र और संकाय सदस्य शामिल हुए। शिविर के दौरान कुल 72 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया