Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 28 जुलाई (हि.स.)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के खाटू खेड़ा गांव में दो बाइक बाइक सवार छह बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट करते हुए उनकी स्कूटी, मोबाइल और बैग छीन लिया। बैग में ज्वेलरी और नकदी मिलाकर दो से ढाई लाख रुपये का सामान था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर पीड़ित की स्कूटी लावारिश अवस्था में खड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी से मिली तहरीर के आधार पर मामले की पड़ताल में जुट गई है। यह जानकारी सोमवार को डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने दी।
चकेरी के लाल बंगला इलाके में रहने वाले सर्राफा व्यापारी अनिल कुमार वर्मा की नर्वल थाना क्षेत्र के टौंस में यादव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। पीड़ित ने बताया कि जब वह शाम को दुकान बंद कर वापस लौट रहे थे। तो उनके पास एक बैग था। जिसमें में आठ से नौ ग्राम सोना दो किलो चांदी और 40 हजार रुपये नकद था।
दुकान से करीब पांच किलोमीटर दूर बारादरी घाटू खेड़ा के पास अचानक दो बाईकों पर छह बदमाश पीछा करते हुए उनके पास पहुंचे और उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर ही गिर पड़े। इसके बाद बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उनकी स्कूटी और बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित किसी को सूचना न कर सके। इसलिए आरोपित उनका मोबाइल भी छीन ले गए।
मामला नर्वल और महाराजपुर थाना के बीच का है। इसलिए काफी देर पुलिस सीमा विवाद में ही उलझी रही। सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की खबर पूरे इलाके में फैल चुकी थी। जिसके चलते व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने महाराजपुर थाना अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। डीसीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब मोबाइल नंबर और गाड़ी के नंबर से लोकेशन ट्रेस करवाई। तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर पीड़ित की स्कूटी खड़ी मिली।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल से कुछ दूरी पर पीड़ित की स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। लूट का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप