आज बनेगा कल का बिहार थीम पर आधारित कार्यक्रम बिहार आईडिया फेस्टिवल' का आयोजन
आइडिया फेस्टिवल


सहरसा, 29 जुलाई (हि.स.)। उद्योग विभाग, बिहार, पटना के तत्त्वावधान में आज बनेगा कल का बिहार की थीम पर आधारित कार्यक्रम 'बिहार आईडिया फेस्टिवल' का आयोजन मंगलवार को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्ट अप सेल में किया गया। कार्यक्रम में स्टार्ट अप सेल के तकनीकी टीम के द्वारा ऑडियो एवं विडियो के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा की गयी।

कार्यक्रम के प्रारंभिक चरण में प्राचार्य, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सहरसा द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि युवाओं को आत्मनिर्भरता, नवाचार और लोकल से ग्लोबल की सोच अपनाकर बिहार के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करने का अब समय आ गया है। बिहार से निकला एक आईडिया न केवल आपकी जिन्दगी बदल सकता है, बल्कि देश व दुनिया की दिशा भी तय कर सकता है।

उन्होने बताया कि किस प्रकार सुन्दर पिचाई ने गुगल जैसे स्टार्ट अप की खोज कर पूरे जनमानस को प्रभावित किया।उक्त अवसर पर परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, सहरसा द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार ने नवाचार, स्टार्ट अप और उद्यमशीलता को नई उड़ान देने के लिए बिहार आईडिया फेस्टिवल पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से युवाओं, छात्रों, महिला समूहों और स्टार्ट अप को अपने विचारों को व्यवसाय या उद्यम में बदलने का एक सुव्यवस्थित और डिजिटल मंच मिलेगा। यह पहल बिहार में मजबूत और समावेशी उद्यमशीलता इकोसिस्टम तैयार करने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित को सकती है।

उन्होंने युवाओं एवं प्रतिभागियों से अपील की कि बिहार बदल रहा है।अब आपकी सोच से आगे बढ़ेगा। अपने संबोधन में उनके द्वारा बताया गया कि इस फेस्टिवल का मुख्य उद्येश्य राज्यभर में जमीनी स्तर पर करीब 10 हजार इनोवेशन स्टार्ट अप,बिजनेस आईडिया इकट्ठा करना और उन्हें बिहार स्टार्ट अप पॉलिसी के तहत 10 लाख रूपये तक की पूँजी 10 वर्षों के लिए बिना व्याज के प्रदान की जाएगी, विशेषज्ञों का मार्गदर्शन, राष्ट्रीय मीडिया में दृश्यता एवं अन्य सहायता प्रदान की जाएगी।

मंच के माध्यम से विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने आईडिया की शानदार प्रस्तुति दी गयी। जिसमें तीन सफल प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र हस्तगत कराते हुए उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार