Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित गोसाईदासपुर गांव से मंगलवार मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक युवती के पड़ोस के चाचा ने दुष्कर्म करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवती फूल तोड़ने घर के पास गई थी इसी बीच आरोपी ने युवती के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। युवती की सूझबूझ से वह शोर मचाने में कामयाब रही। युवती के हल्ला करने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और आरोपी को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी टू राकेश कुमार और नाथनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर