Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के बायपास थाना क्षेत्र के सूर्यलोक कॉलेनी में बेखौफ चोरों ने मूसलाधार बारिश का फायदा उठाते हुए एक घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बंद घर से चार लाख रुपए नकद समेत करीब 20 लाख रूपए के सोने चांदी के जेवरात उड़ा लिया। मामले को लेकर गृह स्वामी ने मंगलवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने मे लिखित शिकायत की है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मामले की तहकीकात मे जुट गई है। पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि वो घर बंद करके अपने रिश्तेदार के घर गए थे। ज़ब घर वापस आये तो घर का सारा समाना बिखरा पड़ा था। गृह स्वामी आईसीआई बैंक के स्टेट हेड के रूप में पटना में पदस्थापित हैं।
बैंक अधिकारी के भाई ऋषितोष ने बताया कि हमलोग भाई का ससुराल गए हुए थे। चोरों ने दस घंटे के अंदर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। शातिर चोरो ने बंद घर को निशाना बनाते हुए दस घंटे के अंदर प्लानिंग कर इंट्री गेट का ताला छोड़ कर बांकी अंदर कमरे के सात ताला तोड़ कर कैश चार लाख और जेवरात चोरी की है।
मामले को लेकर विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया की चोरी की घटना को लेकर पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम घटना स्थल की जाँच की है। जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर