डीएम के व्यवहार से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ता बारिश में पढ़ने लगे हनुमान चालीसा
हनुमान चालीसा पढ़ते एबीवीपी कार्यकर्ता


बलिया, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता मंगलवार को जिलाधिकारी के खिलाफ कलेक्ट्रेट परिसर में भारी बारिश में जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अपने कार्यलय कक्ष में उनके साथ अभद्रता की।

टीडी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री अमन और जिला संगठन मंत्री ऋषभ जिले में प्राइवेट विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कुछ अन्य छात्रों के साथ पूर्व निर्धारित समय के अनुसार डीएम से मिलने उनके कार्यालय कक्ष में पहुंचे थे। करीब दो घंटे तक इंतजार कराने के बाद डीएम ने खुद न मिलकर पत्रक लेने के लिए सीओ और कोतवाल को कमरे के बाहर भेज दिया।

इस पर छात्र नाराज हो गए। बाद में तीन लोगों को बुलाकर डीएम ने उन्हें खरी-खोटी सुना दी। इस पर नाराज होकर छात्र बाहर निकल गए और बारिश में जमीन पर ही बैठकर एबीवीपी कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। साथ ही डीएम से माफ़ी मांगने और कोतवाल को हटाने की मांग करने लगे। धरना स्थल पर छात्रों ने कहा कि एबीवीपी ज्ञान शील और एकता के सिद्धांत पर कार्य करता है। जरूरत पड़ी तो डीएम कार्यालय में बंदी भी की जाएगी। अपने मातृ संस्था से छात्र संगठन के सदस्यों के नाराज होने की खबर सुनकर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी