हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन आरोपित गिरफ्तार
हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपितों की फोटो


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी जिला पुलिस ने बदरपुर बस स्टैंड के पास हुई एक युवक की हत्या और लूट की वारदात को महज 72 घंटे में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान सपेरा बस्ती मोलड़बंद निवासी हिमांशु (21), बिजनौर उप्र निवासी मोहसिन उर्फ नूर (20) और बिलासपुर कैंप बदरपुर निवासी दीपक सूर्यवंशी (18) के रूप में हुई है। हिमांशु इससे पहले भी छह आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। मोहसिन एक होटल में काम करता है।

दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना 26 जुलाई की सुबह करीब 5:51 बजे की है। पुलिस को सूचना मिली कि बदरपुर बस स्टैंड के पास एक युवक खून से लथपथ हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में मृतक की पहचान मीठापुर एक्सटेंशन निवासी मकबूल अकरम (25) के रूप में हुई। वह मूलत: पश्चिम चंपारण (बिहार) का रहने वाला था। उसके शरीर पर चाकू के घाव थे और मोबाइल फोन गायब था।

डीसीपी के अनुसार मामले काे गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा की देखरेख में जिले की एसटीएफ, एएटीएस व अन्य यूनिट काे जांच का जिम्मा साैंपा गया। पुलिस टीमों ने दिल्ली और हरियाणा में एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी में संदिग्ध स्कूटी नजर आई। जिस पर तीन युवक कई बार मौके के आसपास घूमते देखे गए। उसके बाद अर्पण विहार इलाके में लगे एक कैमरे में तीनों के चेहरे साफ नजर आए।

इस बीच हेडकांस्टेबल मोहित ने स्थानीय सूचना के आधार पर स्कूटी सवार एक युवक मोहसिन उर्फ नूर को बसंतपुर (हरियाणा) स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों दीपक और हिमांशु के नाम बताए। जिन्हें मोलडबंद गांव से दबोचा गया। पूछताछ में सामने आया कि तीनों युवक नशे के आदी हैं और होटल में रुके हुए थे। लूट की योजना बनाकर वे 25 जुलाई की रात स्कूटी से निकले और बदरपुर बस स्टैंड पर पहुंचे। जब उन्होंने मकबूल को मोबाइल पर बात करते देखा तो लूट की वारदात को अंजाम दिया। मोबाइल छीनते समय विरोध करने पर हिमांशु ने चाकू से दो बार वार कर उसकी हत्या कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी