बच्चों को तालाब, पोखर व नदी में स्नान करने से रोकेंः जिलाधिकारी
बच्चों को तालाब/पोखर/नदी में स्नान करने से रोकेंः-जिलाधिकारी


घाट पर उपस्थित सुरक्षा दल के निर्देशों को सुने व उसका पालन करेंः-अनुनय झा

हरदोई,29 जुलाई (हि. स.)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि तालाब,पोखर व नदी में डूबने के कारण हुई जनहानि के प्रकरण संज्ञान में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में अभिभावक अपने बच्चों को तालाब,पोखर व नदी में स्नान करने से रोकें। यदि बच्चें जल के समीप हैं, तो अभिभावक अपनी देख-रेख में रखें। जिससे होने वाली अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। उ

न्होनें जनपदवासियों से अपील करते हुये कहा कि जर्जर/टूटी-फूटी नाव पर सवारी न करें। यह भी देखें की संचालन के दौरान नाव साफ और सूखी हो। छोटे बच्चों को अकेले नाव पर यात्रा न करने दें। नाव में यात्रा करते समय यह भी देख ले कि नाव की भार क्षमता कितनी है और नाव पर लाइफ जैकेट है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों का सेवन कर नदी/तालाब/पोखर में प्रवेश न करें। जल में बने सुरक्षात्मक चिन्ह के आगे जाने का प्रयास न करें। घाट पर उपस्थित सुरक्षा दल के निर्देशों को सुने व उसका पालन करें।

उन्होनें कहा कि पानी में किसी भी प्रकार का खेल न खेले। तैरना न आने पर नदी या अन्य जल स्त्रोत से दूर रहें। अधिक गहरे जल में प्रवेश न करें। एक नाव से दूसरे नाव में कूदकर जाने एवं पानी में सेल्फी लेने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पानी में डूब रहा हो तो सबसे पहले आस-पास के मौजूद लोग उसकी मदद करें, और एम्बुलेंस को बुलायें। यदि व्यक्ति श्वांस नही ले रहा हैं, तो उसकी नब्ज चेक करें और उसे सीपीआर दें। रोगी को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर जाएं। उन्होनें कहा कि पानी में डूब रहा व्यक्ति घबराएं नहीं, शांत रहें। अपने सिर को ऊपर की ओर रखे, बैग व जूते जैसी वजनदार चीजों को हटा दें। पानी को पीछे की ओर धकेलते रहे, ताकि आप स्थिर रह सके। हाथों की सहायता से पानी को ऊपर की ओर उछालते रहे, जिससे लोग देखकर आपकी मदद कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना