बच्ची की जान बचाते हुए युवक घायल,गंभीर स्थिति में बेतिया रेफर
बच्ची की जान बचाते हुए युवक घायल,गंभीर स्थिति में बेतिया रेफर


बेतिया, 29 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला के लौरिया स्थित मठिया पंचायत के परसा मोड़ के पास मंगलवार को एक युवक ने सड़क पार कर रही एक बच्ची की जान बचा ली, लेकिन खुद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक, मठिया गांव निवासी नंदलाल मुखिया का 28 वर्षीय पुत्र रामशीष मुखिया परसा चौक मेला देखने जा रहे थे। इसी दौरान एक बच्ची अचानक सड़क पार करने लगी। रामशीष ने बिना देर किए उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े।

गिरने से उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से उन्हें तुरंत लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक