Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 29 जुलाई (हि.स.)। मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने मंगलवार को दादर स्थित शिवाजी पार्क मैदान क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने क्षेत्र के फुटपाथों, सफाई, मरम्मत, रखरखाव, मूलभूत सुविधाओं और धूल नियंत्रण के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
मनपा आयुक्त गगरानी ने मैदान, फुटपाथ, नियमित साफ-सफाई, मरम्मत और रखरखाव का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत करके इलाके की समस्याएं जानीं। उन्होंने अधिकारियों को मैदान में उड़ने वाली धूल, क्षेत्र में बाड़ों की मरम्मत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था, वृक्षारोपण, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के उपाय करने के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। इस अवसर पर शिवसेना ठाकरे गुट के स्थानीय विधायक महेश सावंत, उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त विनायक विस्पुते सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
शिवाजी पार्क स्थित पूरे कट्टे को कुछ वर्ष पहले सजाया गया था। कट्टे पर विभिन्न रंगों के चौकोर आकार के टुकड़े लगाए गए हैं। लोगों की मांग पर कट्टे का नियमित रखरखाव और मरम्मत के निर्देश उन्होंने दिए हैं। मैदान क्षेत्र में धूल की समस्या के संबंध में गगरानी ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी बॉम्बे) के विशेषज्ञों की मदद से धूल नियंत्रण के उपाय किए जा रहे हैं। इस क्षेत्र में हरियाली के लिए घास उगाने की व्यवस्था की गई है।
मनपा आयुक्त गगरानी ने माहिम किला क्षेत्र का भी दौरा किया. उन्होंने सुझाव दिया कि यह किला एक प्राचीन संरचना है। किले के जीर्णोद्धार और क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के उपायों पर विचार किया जाना चाहिए। मुंबई आने वाले पर्यटकों के लिए इस स्थान को एक पर्यटन स्थल के रूप में कैसे विकसित किया जा सकता है, इसकी योजना बनानी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार