भाजपा चौंक मंडल टीम का विस्तार, नवनियुक्त पदाधिकारी घोषित
भाजपा


प्रयागराज, 29 जुलाई (हि.स.)। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के अनुमोदन और भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल के संस्तुति पर भाजपा चौक मंडल की टीम मंगलवार को घोषित कर दी गई।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि चौक मंडल के अध्यक्ष सुमित कुमार वैश्य पहले से ही मंडल अध्यक्ष चुनाव के दौरान निर्वाचित हुए थे और अब काफी मंथन के बाद विशेष रूप से सामाजिक समीकरण का ध्यान रखते हुए चौक मंडल की टीम का विस्तार किया गया है।

मीडिया प्रभारी के अनुसार टीम में उपाध्यक्ष के पद पर अनूप मिश्रा, मयंक अग्रवाल, धीरज केसरवानी, अब्बास नकवी, कुमकुम श्रीवास्तव, गुड्डू कनौजिया, घोषित किए गए। महामंत्री के लिए मनमोहन मिश्रा, जितेंद्र गुप्ता मनोनीत किए गए। इसी प्रकार मंत्री के लिए अवधेश श्रीवास्तव, मधुसूदन निषाद, हरि सिंह पटेल, रामजी हेला, रेनू चौरसिया, शिल्पी मालवीय एवं कोषाध्यक्ष रत्नेश यादव घोषित किए गए। इसके अलावा मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार वैश्य ने आशीष केसरवानी, शाश्वत मिश्रा, सौरभ शर्मा, संतोष जायसवाल, अशोक पांडे को मंडल कार्यसमिति का सदस्य घोषित किया।

नवनियुक्त सभी मंडल की टीम के पदाधिकारियों को महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, अनिल केसरवानी, मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, रामजी केसरवानी, गौरी शंकर वर्मा, पार्षद ओपी द्विवेदी, ओम प्रकाश अग्रहरि, लता उपाध्याय आदि ने बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र