Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-सावन झूला मेला की तैयारियों को नगर निगम ने दिया अंतिम रूप
- महापौर व नगर आयुक्त ने भ्रमण कर लिया पेयजल व्यवस्था का जायजा
अयोध्या, 29 जुलाई (हि.स.)।सावन झूला मेला में दर्शन-पूजन एवं प्रभु राम के झूलनोत्सव का आनंद लेने के लिए रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर निगम ने व्यापक तैयारी की है। अयोध्या धाम में 332 स्थान पर पेयजल की व्यवस्था की गई है। यहां कुल 1626 टाइप लगाए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया है उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम में सभी 995 हैंडपंप तथा 322 स्टैंड पोस्ट क्रियाशील कर दिए गए। इसके अलावा निगम में उपलब्ध 30 वॉटर टैंक पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाने में तल्लीन है।इसके अलावा अन्य निकायों से 30 वॉटर टैंक का प्रबंध किया गया है।
महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि नगर निगम का संकल्प है कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को एक बूंद पानी खरीद कर न पीना पड़े। इसके लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडे ने बताया कि पेयजल की व्यवस्था सावन झूला मेला के दौरान निरंतर बनी रहेगी।
पेयजल व्यवस्थाओं का विवरण
क्षेत्र का नाम आपूर्ति स्थल कुल टैप
भक्ति पथ 13 62
धर्मपथ 40 301
रामपथ (अयो. क्षेत्र) 52 210
सरयू घाट 31 159 पार्किंग स्थल 16 109
राम की पैड़ी 11 62
दर्शनपथ (मंदिर क्षे.) 26 104
अयोध्या कैंट 52 208 धाम के अन्य स्थल 91 411
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय