चोरी की वारदात: दिबियापुर में परचून की दुकान को बनाया निशाना
चोरी की वारदात: दिबियापुर में परचून की दुकान को बनाया निशाना


चोरी की वारदात: दिबियापुर में परचून की दुकान को बनाया निशाना

35 हजार नकद और सामान लेकर फरार हुए चोर।

औरैया, 29 जुलाई (हि. स.)। औरैया के दिबियापुर कस्बे में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने एक परचून की दुकान का ताला तोड़कर करीब 35 हजार रुपये नकद और अन्य सामान चुरा लिया। यह दुकान बेहड़े वाली पुलिया के पास स्थित है।

घटना सोमवार रात की है। राणा नगर निवासी कुलभूषण पोरवाल रोज की तरह दुकान बंद कर देर शाम घर चले गए थे। रात में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

मंगलवार सुबह जब आसपास के लोगों ने टूटा ताला देखा, तो दुकानदार को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कुलभूषण ने पाया कि दुकान की गोलक से करीब 35 हजार रुपये नकद और अन्य सामान गायब है।

दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने बताया कि आसपास के सी सी टी वी कैमरे चैक किये जाएंगे। जल्द ही घटना खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार