गंगा नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी
गंगा नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, इलाके में सनसनी


औरैया, 29 जुलाई (हि. स.)। जनपद के अयाना थाना क्षेत्र के टकपुरा में भोगनीपुर निचली गंगा नहर में मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव देखकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मृतक की उम्र लगभग 45 वर्ष आंकी गई है।

स्थानीय लोगों ने शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर डायल 112 टीम और अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी अजय कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।

शुरुआती जांच में यह बातें सामने आईं कि शव तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है।

पुलिस को शक है कि शव इटावा की तरफ से बहकर आया है। कुछ स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका भी जताई है।

अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आसपास के थानों में सूचना भेजकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी मामले की गहराई से छानबीन कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार