नागपंचमी पर औरैया के ऐतिहासिक देवकली मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
फोटो


-कालसर्प दोष निवारण के लिए हुआ विशेष अनुष्ठान

औरैया, 29 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर मंगलवार काे पूरे जनपद में नाग पंचमी पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर औरैया स्थित ऐतिहासिक देवकली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने मंदिर में नाग देवता का पूजन, जलाभिषेक और दूध अर्पण कर सुख-शांति की कामना की।

इस अवसर पर कालसर्प दोष निवारण के लिए विशेष अनुष्ठान भी संपन्न कराया गया। जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प दोष पाया गया, उन्होंने इस अनुष्ठान में भाग लेकर दोष निवारण कराया। अनुष्ठान का नेतृत्व कर रहे आचार्य पं. आनंद तिवारी ने बताया कि कालसर्प दोष होने पर जातकों के जीवन में नकारात्मक ऊर्जा, कार्यों में बार-बार विफलता, वैवाहिक जीवन में समस्याएं और गृह क्लेश जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होती हैं। विशेष पूजन व अनुष्ठान के माध्यम से इसका समाधान संभव है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी जिन जातकों ने इस अनुष्ठान में भाग लिया, उन्हें जीवन में सकारात्मक बदलाव और सफलता मिली है।

श्रद्धालुओं ने नाग देवता के प्रति आस्था दिखाते हुए पूजा-अर्चना की और जीवन में सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक गतिविधियों का सिलसिला चलता रहा और वातावरण भक्तिमय रहा। प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार