Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बैजल कॉलोनी में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार के घर की ऊपरी मंजिल पर एक सांप बिस्तर में पहुंच गया। नागपंचमी के दिन घर में सांप देख घरवालाें ने संयम दिखाते हुए बिना नुकसान पहुंचाए वन्यजीव संरक्षण का उदाहरण पेश करते हुए जानकारी सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी को दी।
इसकी जानकारी सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी को स्नेक बाइट हेल्पलाइन पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे डॉ. आशीष ने कमरे के बिस्तर में छिपे सांप को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राकृतिक स्थान पर रिहा कर दिया।
सर्पमित्र डॉ. आशीष त्रिपाठी ने बताया कि बैजल कॉलोनी में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार गौरव डुडेजा के छोटे भाई की पत्नी किरण ने मंगलवार काे
एक सांप को घर खिड़की से कमरे में प्रवेश करते देखा। घबराकर उन्होंने तत्काल कमरे से बाहर निकलकर परिजनों को सूचना दी। एहतियातन कमरा तुरंत बंद कर दिया गया। कमरे में सांप की जानकारी मिलते ही वह पहुंचे और उसे रेस्क्यू किया।
उन्हाेंने बताया कि यह सांप लाइकोडॉन (कॉमन वुल्फ स्नेक) प्रजाति का था, जो कि पूरी तरह विषहीन होता है। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी परिजनों को जागरूक किया कि सभी सांप जहरीले नहीं होते, इसलिए डरने की आवश्यकता नहीं है। सर्पमित्र डॉ. आशीष ने बताया कि बरसात के मौसम में सांप और अन्य जीव-जंतु अक्सर घरों के आसपास आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के माैसम में घर के कोनों, बिस्तरों और कपड़ों की तहों की जांच कर ही बैठें या सोएं। यदि सर्पदंश हो जाए तो घबराएं नहीं, काटे गए स्थान पर हल्की पट्टी बांधकर तुरंत जिला अस्पताल की इमरजेंसी (कक्ष संख्या-3) में पहुंचें।
वरिष्ठ पत्रकार गौरव डुडेजा ने डॉ. आशीष त्रिपाठी और उनके सहयोगी डॉ. पीयूष दीक्षित (डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर, ओशन) का आभार प्रकट किया और कहा कि इस तरह के विशेषज्ञ समाज में बहुत जरूरी भूमिका निभा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार