परचून की दुकान पर लेन-देन को लेकर हुआ विवाद, बाइक व कार सवारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो घायल
फोटो


औरैया, 29 जुलाई (हि. स.)। जनपद के दिबियापुर कोतवाली क्षेत्र के अबाबर गांव में सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक परचून की दुकान पर लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे गांव से आए बाइक और कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग और हंगामे के डर से दुकानदार अपनी दुकानें छोड़कर भाग निकले।

घटना की सूचना पर सीओ औरैया अशोक सिंह और प्रभारी निरीक्षक रूद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेजा। फायरिंग के दौरान भगदड़ में महिला रेखा देवी और युवक विवेक घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी दिबियापुर में भर्ती कराया गया है।

क्या था मामला

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, अबाबर गांव में राहुल बाथम की परचून दुकान पर पड़ोसी गांव के लोगों से लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद दूसरे गांव से बड़ी संख्या में लोग बाइक और कार से आए और दुकान के सामने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।

दुकानदारों का आरोप है कि हमलावर दुकान से सामान भी उठा ले गए और मौके पर हंगामा करते रहे। कुछ लोगों ने विवाद की जड़ शराब बिक्री को बताया है।

सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना रात्रि की है । घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया है जहां इलाज के बाद सभी को घर भेज दिया है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें लगा दी गई है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार