Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। मालपुरा गेट थाना इलाके में पेचकस घोंपकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मालपुरा गेट स्थित बस स्टेंड के पास उसकी लाश पड़ी मिली थी। जो अपने दोस्तों के साथ घूमने गया था। बाइक पर आए हमलावर उसकी हत्या कर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जयपुरिया अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपितों को राउंडअप कर लिया है। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि फागी के भोजपुरा निवासी दीनदयाल बैरवा (26) की हत्या हुई, जो 26 जुलाई को अस्पताल जाने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था। उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। 27 जुलाई की शाम तक घर नहीं लौटने पर उसकी पत्नी ने ससुराल में फोन किया। फोन कर बताया कि दीनदयाल बैरवा 26 जुलाई की सुबह घर से निकला दूसरे दिन भी घर नहीं आया है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। इसके बाद 28 जुलाई की सुबह परिजन दीनदयाल की गुमशुदगी दर्ज कराने मालपुरा गेट थाने पहुंचे। पुलिसकर्मियों को दीनदयाल की फोटो देकर गुमशुदगी रिपोर्ट दी। पुलिस की ओर से परिजनों को दीनदयाल की फोटो दिखाई गई। फोटो पहचाने पर पुलिस ने मालपुरा गेट स्थित बस स्टेंड के पास उसकी लाश मिलने के बारे में बताया। पुलिस को हत्या के बाद दीनदयाल की बीच रोड पर लाश पड़ी मिली थी। पुलिस की ओर से जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया था। पुलिस प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि दीनदयाल की पीठ और गले पर नुकीले हथियार से हमला कर हत्या की गई है। बाइक पर आए हमलावरों ने पेचकस से वार कर उसकी हत्या की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश