सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती: पदों में हुई वृद्धि, पुनः मांगे आवेदन
सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती


जयपुर, 29 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती-2024 के अंतर्गत पुनः ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

आयोग सचिव ने बताया कि आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा गैर-अनुसूचित क्षेत्र के पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के बाद, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई से 13 अगस्त 2025 को रात्रि 12:00 बजे तक फिर से आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस अवधि के बाद आवेदन लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

उल्‍लेखनीय है क‍ि पांच अगस्त 2024 को जारी विज्ञापन के तहत कुल 43 (गैर-अनुसूचित क्षेत्र-31 और अनुसूचित क्षेत्र-12) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप