Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी/नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं। वे यहां केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुलाकात कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उन्होंने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की यह मुलाकात संसद में हुई। दोनों नेताओं ने संसद भवन परिसर में सौहार्दपूर्ण और सार्थक चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रीय हित और असम के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।
उल्लेखनीय है कि असम के मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के प्रवास पर हैं। इस दौरान डॉ. सरमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुलाकात कर असम के विकास परिदृश्य को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने असम के विकास को और देने के लिए केंद्रीय सहयोग का आह्वान किया।------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय