Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल होंगे शामिल
भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.)। पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल की उपस्थिति में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला मंगलवार, 29 जुलाई को प्रातः 9:00 बजे से राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान भोपाल में होगी। कार्यशाला में प्रदेश के सभी जिलों के पशुपालन विभाग के अधिकारी, पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी तथा केंद्रीय वीर्य संस्थान के प्रभारी उपस्थित रहेंगे।
पशुपालन मंत्री पटेल ने इस संबंध में बताया है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में दुग्ध उत्पादन को नौ प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि प्रदेश में उपलब्ध गौवंश एवं भैंसवंश पशुओं में नस्ल सुधार किया जाए। कृत्रिम गर्भाधान से ब्रीडिंग कवरेज बढ़ाने एवं एन.ए.आई.पी. (राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम) को प्रभावी तरीके से संचालित किए जाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण कृत्रिम गर्भाधान से नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि की जा सकेगी।
कार्यशाला में तरल नत्रजन एवं सीमन का प्रबंधन, कृत्रिम गर्भाधान तकनीक, प्रजनन रोग नियंत्रण, भारत पशुधन एप, चारा प्रबंधन आदि विषयों पर विषय विशेषज्ञ जानकारी देंगे एवं चर्चा करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी