Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 29 जुलाई(हि.स.)। कटिहार जोगबनी रेलखंड में मंगलवार को ढोलबज्जा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रेन से कटने के बाद महिला की हुई मौत के बाद आरपीएफ और जीआरपी को इसकी सूचना दी,जिसके बाद जोगबनी रेल थाना के साथ आरपीएफ के फारबिसगंज प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।
रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है,जिसको लेकर रेलवे पुलिस की ओर से फारबिसगंज और सिमराहा थाना को महिला की तस्वीर भेजकर शिनाख्त करवाने में मदद की गुहार लगाई है।फारबिसगंज और सिमराहा थाना पुलिस मृतका की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से महिला के शिनाख्त को लेकर तस्वीर प्रेषित की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर