अस्पताल में भर्ती विधायक राजमणि कोल का हालचाल लेने पहुंचे भाजपा प्रयागराज के तीनों जिलाध्यक्ष
अस्पताल में भर्ती विधायक राजमणि कोल की हालचाल लेने पहुंचे भाजपा प्रयागराज के तीनों जिलाध्यक्ष


प्रयागराज, 29 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कोरांव विधायक राजमणि कोल के स्वास्थ के संबंध में जानकारी लेने के लिए मंगलवार को भाजपा प्रयागराज के तीनों जिलाध्यक्ष सिविल लाइंस स्थित सृजन हॉस्पिटल पहुँचे। जहां चिकित्सकों ने बताया कि विधायक की हालत पूरी तरह से ठीक है और उनका जीवन खतरे से बाहर है।

भारतीय जनता पार्टी के कोरांव विधायक राजमणि कोल सोमवार को अचानक अचेत होकर गिर गए थे। जिन्हें उपचार के लिए उक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां मंगलवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष यमुनापार राजेश शुक्ला और गंगापार जिले के जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान विधायक का हालचाल लेने के लिए पहुंचे।

उल्लेखीय है कि सोमवार को विधायक के जनसंपर्क अधिकारी रामाश्रय शुक्ल के निधन के पश्चात उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के दौरान राजमणि कोल भावुक हो गए और गश खाकर अचेत हो गए थे। समर्थकों द्वारा तत्काल उन्हें प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद मंगलवार को उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ।

भाजपा यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने प्रयागराज आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते वक्त विधायक की अस्वस्थता की जानकारी दी। इस दौरान चेयरमैन लखन केशरी, ज्ञान सिंह पटेल, पुष्पराज सिंह पटेल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, सुरेश शुक्ला, मिथिलेश पांडेय, हरिकृष्ण पांडेय एवं आनंद तिवारी सहित कई यमुनापार गंगापार महानगर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल