Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले में पंचायत चुनाव के बाद सभी मत पेटियों को संबंधित ब्लाकों में स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से रखा गया है। मतपेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के शांतिपूर्वक संपंन होने के बाद मतपेटियों को संबंधित ब्लाकों में रखा गया है। बताया कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार स्ट्रांग रूमों का भौतिक निरीक्षण किया जा रहा है। स्ट्रांग रूमों के भौतिक निरीक्षण से लेकर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, बेरिकेटिंग व सुरक्षाकर्मियों की चौबीस घंटे ड्यूटी की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।
बताया कि निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए स्ट्रांग रूम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए है। हा स्तर पर ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों को सतर्कता एवं जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह