Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 29 जुलाई (हि.स.)। जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) विभाग ने मंगलवार को हथीन क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया। पांच एकड़ कृषि भूमि पर अवैध रूप से काटी जा रही इन कॉलोनियों में 6 दुकानें, 10 निर्माणाधीन ढांचे, 25 डीपीसी और सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।
डीटीपी अनिल मलिक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
अनिल मलिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हथीन में कुछ भू-माफिया कृषि योग्य भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ प्रॉपर्टी डीलर बिना अनुमति के जमीन काटकर प्लॉट बेच रहे हैं और कुछ लोगों ने तो निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए विभाग की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान में 6 दुकानों सहित 10 ढांचों, 25 डीपीसी और सड़क नेटवर्क को तोड़ दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सरकार के निर्देशों के तहत की जा रही है और भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।
डीटीपी ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान किसी प्रकार का विरोध नहीं हुआ, क्योंकि प्रशासन पहले से ही पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसी ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की। अनिल मलिक ने कहा कि विभाग लगातार अवैध कॉलोनियों पर नजर बनाए हुए है। बिना अनुमति कॉलोनी काटने और अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता की जांच अवश्य कर लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग