एचटेट परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिले में बनाए 41 सेंटर
एचटेट परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिले में बनाए 41 सेंटर


30 व 31 जुलाई को होगी दो सत्रों में होगी तीन लेवल की एचटेट परीक्षा

रोहतक, 29 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित तीन लेवल की एचटेट परीक्षा 30 व 31 जुलाई को दो सत्रों में होगी। एचटेट परीक्षा को लेकर जिले में 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। हाल ही में सीईटी परीक्षा का जिस तरह से सफल आयोजन किया गया है, उसी प्रकार से जिला प्रशासन ने एचटेट परीक्षा को भी सफल बनाने के लिए तमाम प्रबंध किए है। उपायुक्त धमेन्द्र सिंह ने बताया कि एचटेट के परीक्षा केंद्रों से संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं में 30 व 31 जुलाई को अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को लेवल तीन के लिए हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन सांंय कालीन सत्र में करवाया जाएगा। जिला में लेवल तीन परीक्षा 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी तथा हर परीक्षा केंद्र पर 312-312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 31 जुलाई को प्रात: कालीन सत्र में लेवल दो की परीक्षा के लिए 41 परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस सत्र में परीक्षा केंद्र्रों में 190 से 312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह इसी दिन सांय कालीन सत्र में लेवल एक के लिए 15 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन परीक्षा केंद्रों पर 105 से लेकर 312 परीक्षार्थी परीक्षा देेंगे। उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जिस तरीक्के से हाल ही में सीईटी की परीक्षा हुई है, उसी प्रकार से एचटेट की परीक्षा होगी और अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

----------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल