Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 29 जुलाई (हि.स.)। जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के तिलाबनी गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश और जानलेवा हमले की वारदात हुई। गांव के ही निवासी आदित नायक ने पहले महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया और विरोध करने पर उसे पत्थर से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया।
मामले को लेकर पीड़िता के परिजन भूदेव मुर्मू ने चाकुलिया थाना में लिखित शिकायत दी, जिस पर थाना कांड संख्या( 51/2025) दर्ज की गई।
इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित आदित नायक को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता की ओर से विरोध किए जाने पर आरोपित ने उसे पत्थर से मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की जांच के क्रम में घटनास्थल से अपराध में प्रयुक्त पत्थर भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक