एएफसी महिला एशियाई कप 2026: भारत, जापान, वियतनाम और चीनी ताइपे के साथ ग्रुप सी में
भारतीय महिला फुटबॉल टीम


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को एएफसी महिला एशियन कप 2026 के ग्रुप सी में जापान, वियतनाम और चाइनीज ताइपे के साथ रखा गया है। यह ग्रुपिंग मंगलवार को सिडनी टाउन हॉल में आयोजित आधिकारिक ड्रा समारोह में तय की गई।

यह पहली बार है, जब भारतीय महिला टीम ने एशियन कप के लिए प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई किया है। पिछली बार भारत को मेज़बान देश होने के नाते सीधे एंट्री मिली थी। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के लिए आठ टीमों ने 23 जून से 19 जुलाई के बीच खेले गए क्वालिफायर मुकाबलों के ज़रिए स्थान सुनिश्चित किया। भारत ने रैंकिंग में ऊँचे स्थान पर काबिज थाईलैंड को हराकर ऐतिहासिक जीत के साथ टूर्नामेंट का टिकट हासिल किया।

इन आठ टीमों बांग्लादेश, चाइनीज ताइपे, उत्तर कोरिया, भारत, ईरान, फिलीपींस, उज्बेकिस्तान और वियतनाम ने मेज़बान ऑस्ट्रेलिया के साथ एएफसी महिला एशियन कप 2026 में जगह बनाई है। इनके अलावा भारत 2022 में आयोजित पिछले एशियन कप की शीर्ष तीन टीमें—चीन (विजेता), कोरिया रिपब्लिक (उपविजेता) और जापान (तीसरा स्थान) ने स्वतः क्वालीफाई किया।

ड्रा से पहले फीफा महिला रैंकिंग (12 जून 2025 तक) के आधार पर टीमों को चार पॉट में बांटा गया था। मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को टॉप सीड किया गया, जबकि अन्य टीमों का वर्गीकरण निम्नानुसार रहा:

पॉट 1 : ऑस्ट्रेलिया (15), जापान (7), उत्तर कोरिया (9)

पॉट 2: चीन (17), कोरिया रिपब्लिक (21), वियतनाम (37)

पॉट 3: फिलीपींस (41), चाइनीज ताइपे (42), उज्बेकिस्तान (51)

पॉट 4: ईरान (68), भारत (70), बांग्लादेश (128)

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे