फतेहाबाद में 11.3 किलो की रसौली निकालकर युवती की जान बचाई
फतेहाबाद। महिला के पेट से रसौली निकालते डॉ. सिवाच।


फतेहाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। फतेहाबाद के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक एवं सिवाच अस्पताल के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह सिवाच ने एक 21 वर्षीय युवती के पेट से 11 किलो 300 ग्राम की विशाल रसौली को सफलतापूर्वक निकालकर उसकी जान बचाई। यह रसौली पिछले कई वर्षों से बढ़ रही थी और मरीज को सांस लेने, चलने और सामान्य जीवन जीने में भारी कठिनाई हो रही थी। महिला ने पहले कई डॉक्टरों से सलाह ली लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। अंतत: उसने सिवाच हॉस्पिटल, फतेहाबाद में डॉ. वीरेंद्र सिवाच पर विश्वास जताया और ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया। यह जटिल सर्जरी डॉ. अनुराधा सिवाच, डॉ. मीनाक्षी बंसल और उनकी मेडिकल टीम की सहायता से पूरी तरह सफल रही। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रही है। बता दें कि डॉ. वीरेंद्र सिंह सिवाच पिछले 34 वर्षों से चिकित्सा सेवा में समर्पित हैं और उन्होंने कई गंभीर और जटिल ऑपरेशन कर असंख्य मरीजों को नया जीवन दिया है। विशेष रूप से गरीब और वंचित वर्ग के लिए उनका यह सेवा भाव प्रेरणादायक है। इस ऑपरेशन की सफलता ने न केवल एक महिला की जिंदगी बचाई, बल्कि एक बार फिर साबित कर दिया कि सिवाच हॉस्पिटल, फतेहाबाद उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा का प्रतीक है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा